Indian Republic News

छत्तीसगढ़: कर्मचारियों को दिया तगड़ा झटका, 11 का हुआ डिमोशन

0

- Advertisement -

रायपुर: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 11 कर्मचारियों का डिमोशन कर दिया गया है। इसमें सात अनुसूचित जनजाति व चार कर्मचारी अनारक्षित वर्ग के हैं। प्रबंधन के आदेश के बाद अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी परिषद् ने कुलपति कार्यालय का घेराव कर दिया। डिमोशन आदेश वापस करने परिसर में दोपहर 12 बजे से कार्यालय का घेराव करने पहुंचे कर्मचारी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए शाम 5:30 बजे तक धरना देते रहे। यही नहीं, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के कर्मचारियों ने प्रबंधन पर जातिगत प्रताड़ना का तक आरोप लगा दिया है।

कुलपति डा. केएल वर्मा से मुलाकात कर मामले के संबंध में चर्चा की। कर्मचारियों ने मांग की कि तुरंत आदेश निरस्त किया जाए, लेकिन कुलपति ने शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए मांगें मानने से साफ इंकार कर दिया। कर्मचारियों ने बताया कि 11 कर्मियों को कक्ष अधिकारी के पद से वरिष्ठ अधीक्षक के पद पर पदावनत करने का आदेश निकाला गया है। वहीं अधिक भुगतान के संबंध में वसूली की बात भी कही गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.