छत्तीसगढ़ सरकार मंगलवार यानी आज कैबिनेट की बैठक करने जा रही है बैठक मंत्रालय में कुछ देर से शुरू होगी मुख्य रूप से इस बैठक में धान खरीदी में आ रही दिक्कतों को cm विष्णु देव साय और अन्य मंत्री करेंगे।
पिछले कुछ दिनों में सभी मंत्री अलग-अलग इलाकों के धान खरीदी केदो में गए हैं लोगों से फीडबैक लेकर लौटे हैं धान खरीदी में जो समस्या आ रही है, उन पर चर्चा की जाएगी वहीं कांग्रेस ने केंद्र के समर्थन मूल्य बढ़ाने पर साय सरकार से 3,217 रुपए प्रति कुंटल धान खरीदी की मांग की
कांग्रेस लगातार किसानों को टोकन नहीं मिलने, मिलर के धान उठाओ नहीं करने जैसी बातों पर सरकार को घेर रही है सेट सत्र में मंत्री इसे लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।
कांग्रेस कर रही है 3217 रुपए भुगतान की मांग।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद ने कहा कि धान की कीमत का भुगतान सरकार 3217 रुपए में करें ₹3100 भाजपा ने अपने चुनाव वाले में कहा था वहीं केंद्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 117 रुपए बढ़ा दिया है
इस कारण इस साल धान की खरीदी 3100 रुपए से बढ़कर 3217 रुपए में किया जाए सरकार कांग्रेस के समय भी कांग्रेस धान का समर्थन मूल्य ₹2500 देने का वादा किया था लेकिन समर्थन मूल्य बढ़ने पर कांग्रेस ने 2640 रुपए में धान की खरीदी की थी।