छत्तीसगढ़ सरकार ने पहली बार किसी IAS को मेडिकल सर्विस कारपोरेशन का महाप्रबंधक नियुक्त किया, 2015 बैच के आईएएस अधिकारी ने संभाला अतिरिक्त प्रभार..
रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कारपोरेशन में पहली बार आईएएस को महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। 2015 बैच के इस आईएएस अधिकारी को महाप्रबंधक (प्रशासन) छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस डी. राहुल वेंकट को नई जिम्मेदारी है। आईएएस डी. राहुल वेंकट को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने ये आदेश जारी किया है। यह पहला मौका होगा, जब किसी आईएएस को कारपोरेेशन में महाप्रबंधक बनाया गया है। कार्तिकेय गोयल इस कारपोरेशन के एमडी हैं।