Indian Republic News

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत लागू, हुआ सस्ता

0

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पेट्रोल डीजल की नई कीमत लागू कर दी गई गई. डीजल 93 .77 और पेट्रोल 101.86 रूपए किया गया है. बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली (Diwali 2021) की पूर्व संध्‍या पर देश को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मोदी सरकार (Modi Government) ने ऐलान किया है आज यानी 4 नवंबर 2021 से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में रिकॉर्ड कटौती हो रही है. पेट्रोल पर इसमें 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती हुई है. इससे दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल का दाम (Petrol Price) प्रति लीटर 6.07 रुपये घट कर 103.97 रुपये पर आ गया. वहीं कल इसकी कीमत 110.04 रुपये थी. इसी तरह डीजल भी 11.75 रुपये घट कर 86.67 रुपये प्रति लीटर तक आ गया है, जो कि कल इसकी कीमत 98.42 रुपये प्रति लीटर थी. अक्टूबर में पेट्रोल 7.45 रुपए महंगा हुआ: अक्टूबर महीने में 25 दिन से ज्यादा पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. हर रोज 30 और 35 पैसे करके बीते महीने पेट्रोल 7.45 रुपए महंगा हो गया, जबकि डीजल 7.90 रुपए बढ़ गया. 1 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपए प्रति लीटर था जबकि डीजल के भाव 90.17 रुपए प्रति लीटर चल रहे थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.