Indian Republic News

छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल दतिमा में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया चौथा वार्षिक उत्सव (प्रयास IV) 2024

0

- Advertisement -

IRN.24(महेश कुमार)

सूरजपुर/दातिमा- विगत सात वर्षो से लगातार संचालित हो रहे छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल में बड़ी ही धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे श्रीमती गीता सत्यनारायण जयसवाल जी जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर क्षेत्र क्रमांक 4 श्रीमती बांबी सिंह सिंह जी सरपंच दतिमा श्री सत्यनारायण जायसवाल जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मनोज द्विवेदी जी चौकी करंजी, श्रीमती बांबी, श्री रूपलाल ठाकुर जी भूतपूर्व पंचायत इंस्पेक्टर सोहागपुर, श्री द्वारपाल पैकरा जी सरपंच कसकेला, श्री ललन सिंह जी सरपंच करवां, श्री सतीश कुमार जायसवाल जी झूमरपारा, श्री नरेंद्र सिंह जी संकुल समन्वयक, श्री चित्रकांत जयसवाल जी, संकुल प्रभारी दतिमा श्री आजाद सर , श्री पांडे सर जी, श्रीमती पिंकी सिंह जी पूर्व सरपंच खरसुरा, श्री दयाराम जी भूतपूर्व जनपद सदस्य श्री भूषण बघेल जी श्री जुगन राम पैकरा भूतपूर्व उप सरपंच कसकेला साथ ही स्कूल के संचालक मोहम्मद अमालुद्दीन ,मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी और अबुल फजल अंसारी और साथ में स्कूल के शिक्षक दिनेश कुमार राजवाडे स्वतंत्र मिश्रा फैजान अंसारी रेनू टोप्पो आसमा बेगम प्राची देवांगन सविता दास अनीता शर्मा रनमेंत पैकरा नाजिया अंसारी आकृति मिश्रा राजेंद्र सर अनिल कुमार रवि नारायण शर्मा ग्राम करवा कसकेला राई कुम्दा बस्ती दतिमा खरसुरा करंजी सोहागपुर से काफी तादात में अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे l

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरस्कार वितरण में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक विगत वर्ष के टॉपर बच्चे को इनाम दिया गया तथा साथ में छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल का बेस्ट टीचर का अवार्ड भी दिया गया जिसमें संयुक्त रूप से दो शिक्षिकाओं को यह अवार्ड से सम्मानित किया गया सविता दास ग्राम खरसुरा से एवं प्राची देवांगन ग्राम नवापारा से। इसके अलावा खेलकूद में कबड्डी खो-खो,जलेबी दौड़, बोरी दौड़, प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले को पुरस्कार वितरण किया गया साथी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए नन्हे मुन्ने बच्चे विशेष आकर्षण का केंद्र रहे यह कार्यक्रम 1:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम के 6:30 बजे तक चला जो दर्शकों को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध होकर बंधे रहे सभी दर्शकों/अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की सराहना किये।

अतिथि द्वारा विचार व्यक्त –

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति गीता सत्यनारायण जसवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हमेशा हिस्सा लेना चाहिए उसमें भाग लेना चाहिए ताकि बच्चों में सर्वांगीण विकास हो जो इस विद्यालय छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल दतिमा में हमेशा से देखने को मिलता है और सभी तरह के कार्यक्रम होते हैं और मैं जब भी आता हूं बहुत ही मन खुश हो जाता है।

छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के सात वर्षो की शिक्षकों के कड़ी मेहनत और लगन से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि श्रीमति गीता सत्यनारायण जायसवाल ने विद्यालय परिवार को ₹2100/- नगद राशि प्रदान की।जिसका स्कूल परिवार ने आभार व्यक्त किया।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.