छत्तीसगढ़ को गुरुवार को चार तोहफे मिलेंगे क्योंकि कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब की शुरुआत करेंगे. वह छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति और गांधी ‘सेवाग्राम’ की आधारशिला भी रखेंगे। कांग्रेस नेता राज्य के एक दिन के दौरे पर होंगे और भूमिहीन खेतिहर मजदूरों के बैंक खातों में सीधे 2,000 रुपये (कुल 6,000 रुपये प्रति परिवार सालाना से) की पहली किस्त जारी करेंगे। 2,000 रुपये की दो और किश्तें बाद में जारी की जाएंगी। इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है। भूमिहीन मजदूरों के लिए यह देश में इस तरह की पहली योजना होगी और राज्य के लगभग 3.56 लाख पात्र परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। राजीव युवा मितान क्लब का उद्देश्य राज्य के युवाओं को अपनी पहचान स्थापित करने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर देना है। सरकार ने राजीव युवा मितान क्लबों के लिए सालाना बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसी तरह कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ के शहीदों के नाम पर स्मारक का शिलान्यास करेंगे। ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ नाम से रायपुर के माणा मोहल्ले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन के परिसर में इसका निर्माण किया जाएगा। महाराष्ट्र के वर्धा में महात्मा गांधी के सेवाग्राम की प्रतिकृति राज्य में स्थापित होने जा रही है. इसकी नींव राहुल गांधी रखेंगे।