Indian Republic News

छत्तीसगढ़:अब वैक्सीन के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन, सरकार आज लॉन्च करेगी मोबाइल ऐप…

0

- Advertisement -

रायपुर। राजधानी में अब 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीकाकरण में सेंटर में रजिस्ट्रेशन के लिए मारामारी की स्थिति पैदा नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग आज शाम पांच बजे सीजी टीका एप लाॅन्च कर रही है। इसके बाद लोगों को हो रही असुविधा से निजात मिल जाएगी।

बता दें कि बीते सप्ताह से रोजाना टीकाकरण के लिए सेंटर में युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। लेकिन लोग 5 बजे से ही लाइन में खड़े हो जा रहे हैं। वहीं लाइन इतनी लंबी होती है। कि सड़क तक पहुंच जाती है। वहीं टार्गेट के चलते लोगों को वैक्सीन भी नहीं लग पाती हैं। लाइन में लगने के बाद भी टीकाकरण नहीं होने से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ता है।

घर बैठ मिलेगा टोकन

कोविन पोर्टल में 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। जिसके चलते लोग ऑफलाइन टीका लगावा रहे हैं। वहीं लोगों को भारी असुविधा होने से अब राज्य सरसकार सीजी एप ला रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस एप के जरिए प्रदेश में जितनी वैक्सीन उपलब्ध है। उसी के आधार पर रजिस्ट्रेशन होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.