Indian Republic News

छठ घाटों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर -एस.पी. रामकृष्ण साहू

0

- Advertisement -


एस.एम. पटेल
बलरामपुर


बलरामपुर जिले में सबसे व्यस्ततम छठ घाटों में रामानुजगंज सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर्व पर उमड़ने वाली जनसैलाब के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील कुमार नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के साथ पूरे छठ घाट रामानुजगंज का निरीक्षण किया वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पूरे छठ घाट में अधिक से अधिक पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा दो अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने के निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित रामानुजगंज में दशको से छठ पर्व मनाया जाता है। इस बार छठ व्रत काफी संख्या में श्रद्धालु कर रहे हैं वहीं छठ व्रत को करने के लिए दूसरे प्रदेशों से एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से काफी संख्या में लोग रामानुजगंज पहुंचते हैं। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा घाटों पर लाइफ जैकेट के साथ नगर सेना के प्रशिक्षित जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरहद पर छठ में उमड़ने वाली भीड़ के मैनेजर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.