Indian Republic News

ग्लोबल पब्लिक स्कूल सुदामानगर भव्य रूप से मनया गया वार्षिक उत्सव

0

- Advertisement -

सूरजपुर महेंद्र देवांगन प्रत्येक वर्ष हमारी संस्था गरीब परिवार असहाय परिवार के सेवा के लिए तत्पर रहती है,
असाहाय बुज़ुर्ग महिलाओं को मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियो के हाथों से
साड़ी भेंट कर उन्हें स सम्मानित किया गया
नव युवा उत्थान समिति द्वारा संचालित
कक्षा नर्सरी से आठवीं तक med, ENG/HIN

ग्लोबल पब्लिक स्कूल सुदामा नगर बिगत 4 वर्षो से लगतार संचलित हो रहा विद्यालय में बहुत ही भव्य रूप से मनाया गया विद्यालय का दूसरा वार्षिक समारोह, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रताप नारायण सिंह,(राष्ट्रीय टीवी एंकर & IRN24 के संपादक ) एवम श्री रामसाय पैकरा सरपंच सुदामानगर,
तथा
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. बिजेंद्र लाल पैकरा, श्रीमती सावित्री कुशवाहा,(ANM) श्रीमती सुमतिया पैकरा सोनपुर सरपंच, एवं सरपंच प्रतिनिधि सोनपुर श्री राम साय पैकरा,महेंद्र देवांगन,कन्हैया राम देवांगन,हृदयनारायण , राजकुमार देवांगन, अरविन्द कुमार देवांगन,
मो.ग्यासुद्दीन अंसारी
अरुण कुमार बंजारा चेतन राजवाड़े उपसरपंच राजकिशोर नगर, ओम प्रकाश गुप्ता कुश ग्वाल एवम साथ ही विद्यालय के संचालक, अनिल कुमार,& महेश कुमार,तथा विद्यालय के स्टाफ ,सुंदरलाल पटवा सर,कमलेश पैकरा,श्रीमती जमुनिया पैकरा,श्रीमती रमपतिया पैकरा,कुमारी अभिलाषा देवांगन,श्रीमती गायत्री देवांगन ,तथा बहुल्ये रूप से ग्रामीण जन तमोर से, सुदामानगर से राजकिशोर नगर से करसु से, कसकेला से एकत्र हुए और विद्यालय कार्य को लेकर खूब सराहना किये, | सभी सम्मानीय अभिभावक उपस्थित रहे, सभी के अगुवाई में कार्यक्रम का संचालन किया गया, विद्यालय के छोटे-छोटे नन्हें नन्हे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाट्य शैली का आयोजन किया गया था,
तथा बेहद मनमोहक खेल का भी आयोजन किया गया,था जिसमें जलेबी दौड़ में प्रथम स्थान नन्द कुमार ,
एवं गुब्बारे प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान दीपेश राजवाड़े प्राप्त किये,
सांस्कृतिक कार्यक्रम से
नृत्य प्रतियोगिता के लिए प्रथम स्थान , आकांक्षा, यशोदा, रोशनी ,गौरी अनमोल ,प्रिया,
समीर, आनंद, नंदकुमार, उमेश ,अरुण कुमार
ने प्राप्त किया,
नाटक:- के लिए नंदकुमार, आनंद, बजरंग, अरुण ने दूसरा स्थान प्राप्त किया,
तथा तिसरा स्थान श्रद्धा राजवाड़े एवं ग्रुप ने प्राप्त किया
सभी बिजेता उपबिजेता टीमों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के हाथों से स्वर्ण पदक और ट्रॉफी कप से सम्मनित किया गया,

विचार व्यक्त
मुख्य अतिथि डॉ प्रताप नारायण सिंह जी के द्वार , बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा, बताया गया कि जो किसी भी देश के वैज्ञानिक नहीं कर पायें,
वह हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कर दिखाया है
आज भारत मंगल ग्रह के उस हिस्से तक पहुच चुकी है जिस हिस्से तक किसी भी देश के लोग नहीं जा पाए थे
तरह कई उदाहरण बताये
गए

Leave A Reply

Your email address will not be published.