Indian Republic News

ग्राम पंचायत लोधीमां क्षेत्र में ठेकेदार मशीनें लगाकर कर रहे अवैध मुरूम उत्खनन।

0

- Advertisement -

विनोद गुप्ता / पंचायत लोदिमा क्षेत्र में कई जगहों पर jcb की की मदद से अवैध रूप से मुरूम और मिट्टी निकालने का काम किया जा रहा है। अवैध खुदाई के चलते सैकड़ों की संख्या में पेड़ों की भी बली दी जा रही है। खनन के लिए किसी तरह की कोई अनुमति भी नहीं ली गई है। ग्राम पंचायत लोदिमा के पदाधिकारियों के अनुसार अवैध मिट्टी और मुरुम खुदाई करने से रोकने पर ठेकेदार मनमानी करते हैं। खनन के लिए ठेकेदारों ने बकायदा मशीनें लगाई हैं। कोई अनुमति नहीं ली गई है। क्षेत्र में दर्जनों ऐसी जगहें हैं, जहां अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत से कोई अनुमति नहीं ली गई है। सरकारी जमीन के साथ-साथ निजी जमीन में भी खनन किया जा रहा है। खनन के लिए सरकारी के अलावा निजी जमीन में खनन करने पर भी अनुमति जरूरी है पर ठेकेदार मुरूम अवैध रूप से खनन कर सप्लाई कर रहा है। कोई विरोध करता है, तो डरा-धमका कर चुप करा दिया जाता है। अवैध खुदाई अब भी जारी है। अवैध खनन के चलते बड़ी संख्या में क्षेत्र के पेड़-पौधों काे भी नुकसान पहुंच रहा है पंचायत क्षेत्र में रोड का कम चल रहा है रोड के बगल मे मुरुम् डाल कर लेबल किया जा रहा है।

यहाँ आकर पूछा गया तो इनके पास किसी भी तरह का परमिशन नही लिया गया है बिना अनुमति के अवैध रूप से मिट्टी-मुरूम खुदाई धड़ल्ले से हो रही है। ग्राम पंचायत लोधीमा , सरपंच, पूरन सिंह और उपसरपंच देव सय की जमीन से खुदाई कर ठेकेदार मोटी रकम तिजोरी में डाल रहे हैं सरकार को लाखों करोड़ों की क्षति हो रही है खनिज विभाग को भनक तक नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.