Indian Republic News

हाथी ने फिर मचाया उत्पात, घर को किया तहस नहस,ग्रामीणों में दहशत का माहौल

0

- Advertisement -

इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ :विनोद गुप्ता सूरजपुर

आज ग्राम पंचायत कोरोन्धा बस्ती में हाथी ने धनू राम / खेदु राम का घर को पूरी तरह तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया और पूरा घर हाथी ने तोड़ कर बिखर दिया आम जनता में भारी आक्रोश और डर सा पैदा बना हुआ है लोग अपनी जान माल और फसल की चिंता लोगों को सताने लगी है एक तरफ धान गन्ना वह फली का फसल तैयार है तो इधर लोगों को हाथी की डर सताने लगा लोग सोचने में मजबूर है अपनी फसल को कैसे बचाएं वन विभाग भी गंभीरता नहीं दिखा रही है ना तो गांव वालों में टॉर्च वितरण किया है ना ही पटाखे और ना ही लोगों को सचेत
और हाथी ने अब तो विच बस्ती में दस्तक देना शुरू कर दिया है लोग रात भर डर के साए में जी रहे हैं और रात में जगने में मजबूर है इसीलिए वन विभाग को जल्द से जल्द कोई ठोस उपाय करना चाहिए की आम जनता को और आमजन की फसल की रखवाली हो सके और लोग डर के साए से उबर सके और लोगों की जान माल की किसी भी प्रकार की हानि ना हो और मुआवजा लोगों को समय पर दीया जाये

Leave A Reply

Your email address will not be published.