श्रीमती गायत्री मिश्रा राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त कर भटगांव का एक बार फिर से नाम रौशन किया, 15जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्काउड गाइड भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण भारत के 25 राज्यों से 90 शिक्षकों चयनित किया गया उन सभी शिक्षकों को सतपाल सिंह राठौर के पुण्य तिथि पर उनके सुपुत्र श्री हरी सिंह राठौर जी ने देश भर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को आमंत्रित कर उनको सम्मानित किया,इस कार्यक्रम में पल्लवी शर्मा संयोजक का भी योगदान रहा,
गायत्री मिश्रा वर्तमान में प्राथमिक शाला भटगांव में कार्यरत हैं साथ ही संकुल भटगांव 1 की जनशिक्षक भी हैं, इनके विद्यालय को पी एम श्री विद्यालय के रूप में भी चयन किया गया है
गायत्री मिश्रा अपने उपलब्धि का श्रेय संकुल प्रभारी श्री एस. एल.गुप्ता, श्री पी.तोमर प्राचार्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मरावी, नेशनल मोटीवेटर श्री शैलेष प्रजापति और अपने सभी शुभ चिंतकों को दिया है, सम्मान प्राप्त कर विद्यालय आने के बाद नगर अध्यक्ष श्री सूरज गुप्ता, पार्षद श्री अभिषेक (प्रिंस) श्रीवास्तव, ताहिर रजा ने इनके स्कूल आकार इनका हौसला अफजाई करते हुए प्रेरणादायक शब्द कहे।
श्रीमती मिश्रा के इस सम्मान से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है ये इसी तरह अपने बेहतरीन कार्यों से अपने जिले और राज्य का नाम रौशन करें हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
