Indian Republic News

गहरी खाई में गिरी बस, 39 लोग हुए घायल

0

- Advertisement -

उत्तराखंड। आज दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मसूरी-देहरादून रोड पर आईटीबीपी के पास राज्य परिवहन की एक बस गहरी खाई में गिर गई. बस के खाई में गिरने से कई यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस में करीब 39 यात्री सवार थे. इनमें से आठ यात्रियों की हालत काफी खराब है. वहीं अन्य 31 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही देहरादून की डीएम सोनिया सिंह मौके पर घटनास्थल पहुंचीं. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया. डीएम सोनिया सिंह ने डॉक्टरों से घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. वहीं डीएम के पहुंचने से पहले ही घटनास्थल पर मसूरी पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ तब बहुत तेज बारिश हो रही थी, जिस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कत आई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मसूरी-देहरादून रोड पर आईटीबीपी के पास यह हादसा हुआ. बस तेज रफ्तार में थी, जिस कारण अनियंत्रित होने से खाई में पटल गई. लोगों ने बताया कि हादसा होते देख तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पास में ही आईटीबीपी के कैंप था तो आईटीबीपी के जवान भी मौके पर पहुंच गए. आईटीबीपी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.