Indian Republic News

गणेश चतुर्थी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे प्रतिबंध, कोरोना गाइडलाइन करना होगा पालन : गोस्वामी

0

- Advertisement -

गणेश उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

सुरजपुर-मोहिबुल हसन… पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक जे.पी भारतेंदु के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी करंजी के द्वारा गणेश उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति बैठक में गणेश पूजा के सदस्यों के बीच विचार विमर्श कर अनेक निर्णय लिए गए। करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने कहा कि गणेश उत्सव पर सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे। कोविड 19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करनी होगी। शासन-प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। गणेश पंडालों में भीड़भाड़ ना लगाएं। कोरोना नियंत्रण अधिनियम का पालन करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गणेश पंडाल की साईज 15 बाय 15 से अधिक का हो। मूर्ति दर्शन अथवा पूजा में शामिल होने वाला व्यक्ति भी बिना मास्क का दर्शन नहीं करेगा। भंडारा, जगराता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही होगी। गणेश विसर्जन किसी प्रकार का रैली या साउंड की धुन में विसर्जित नहीं किया जाएगा।

इस शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रधान आरक्षक मनोज द्विवेदी, पिंगल मिर्ज, सुनील भारती आरक्षक ताराचंद यादव, रामचंद्र सिंह, राजू तिवारी, वाहिद हुसैन, सरफराज खान, विक्रम, प्रदीप गुप्ता सहित गणेश उत्सव शांति समिति बैठक में समितियों के सदस्य संत लाल प्रजापति, शिव कुमार सिंह, लक्ष्मी कुमार, पिंटू कुशवाहा, प्रेमचंद, आलोक, सुरेश मानिकपुरी, राम नारायण, अरविंद सिंह, प्रशांत राजवाड़े, हीरालाल राजवाड़े, भोले सिंह, रोशन लाल, दिल साय राजवाड़े व अन्य उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.