Indian Republic News

खुशखबरी: सरकार ने किसानों के लिए खोला अपना खजाना, किसान न्याय योजना की पहली किस्त का होगा भुगतान…

0

- Advertisement -

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खाते में पहली किस्त ट्रांसफर करेगी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे। सरकार 22 लाख किसानों के खाते में 15 सौ करोड़ रुपए ट्रांसफर करेगी।

न्याय योजना के तहत किस्त भुगतान को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार कोरोना में किसानों को राहत देने जा रही है। वर्ष 2020-21 में धान बेचने वाले किसानों को 21 मई को न्याय योजना की पहली किस्त का भुगतान किया जाएगा।वहीं, रायपुर में लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर मंत्री चौबे ने कहा कि केंद्र की गाइडलाइन अनुसार लॉकडाउन बढ़ाया गया है। जहां 5% से ज़्यादा पॉजिटिविटी, वहां लॉकडाउन हुआ है। जिलों में कुछ रियायत के साथ लॉकडाउन किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.