Indian Republic News

क्लीनिक में सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, फिर

0

- Advertisement -

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने पत्नी के साथ जो किया उसे सुनकर रूह कांप गई। पुलिस भी युवक द्वारा किए गए खौफनाक घटना सुनकर दंग रह गई। दरअसल शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के क्लीनिक में एक सर्जिकल ब्लेड से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी। 30 वर्षीय महिला अपने पति से अलग रह रही थी। बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद हुआ है।

क्लीनिक में दोनों की हुई थी मुलाकात पुलिस के अनुसार जिस व्यक्ति ने महिला की हत्या की है उसकी मुलाकात हापुड़ के एक निजी अस्पताल में हुई थी, जहां महिला काम करती थी। यहीं पर मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक व्यक्ति से महिला को प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। शादी कुछ दिनों बाद ही दोनों आपस में झगड़ने लगे थे। दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई थी। पुलिस ने बताया कि महिला बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र के बराल गांव में रहने लगी, जहां उसने एक निजी क्लीनिक भी खोला था। शनिवार को पति गुस्से में उसके क्लीनिक पहुंचा और पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.