Indian Republic News

कोविड वार्ड की सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम से निर्देश मिलते ही समस्या का किया जा रहा त्वरित निराकरण…

0

- Advertisement -

’’मरीज को बेड,ऑक्सीजन मिल गया है लेकिन डॉक्टर विजिट नहीं किए हैं फॉलो-अप करें’’:

अम्बिकापुर 24 अप्रैल 2021/ ’’कोविड वार्ड क्रमांक 1 में भर्ती मरीज अ ब स को बेड,ऑक्सीजन मिल गया है लेकिन अभी तक कोई डॉक्टर विजिट करने नही आया है तत्काल संबंधित को सूचित कर डॉक्टर उपलब्ध कराएं,कोविड आईसीयू में भर्ती मरीज क ख ग, इनको डायलिसिस होना है लेकिन इनका फाइल इनसाइड अटेंडेंट को नही मिल पा रहा है, तत्काल फॉलो- अप कराए’’ ।कुछ इसी इसी तरह के निर्देश सेंट्रलाइज मोनिटरिंग सिस्टम से निगरानी दलो को दी जा रही है और समस्या का तत्काल समाधान किया जा रहा है। इस व्यवस्था के लागू होने से अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में कसावट आ रही है तथा भर्ती मरीजो को भी राहत मिल रही है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में कोविड वार्ड की मॉनिटरिंग हेतु डाटा सेंटर में कंट्रोल रूम बनाकर सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू किया गया है। कोविड वार्ड में सभी सीसीटीवी कैमरों को मॉनिटरिंग सिस्टम से जोड़ा गया है। प्रत्यक्ष जानकारी एवं निराकरण के लिए अधिकारी एव कर्मचारियों की सुबह से रात तक ड्यूटी लगाई गई है। कर्मचारी प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड का चार बार इनसाइड अटेंडेंट से भोजन, पानी, सफाई, बिजली, डॉक्टर, नर्स की जानकारी लेते है तथा इसे मरीजो के फीड बैक से मिलान करते है ताकि क्रॉस चेक सके। वार्ड में किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारी को जानकारी देते है। समस्या के निराकरण के लिए संबंधित कर्मचारी या अधिकारी से तत्काल संपर्क कर अवगत कराया जाता है। निराकरण होने पर फिर से मरीज की फीडबैक लिया जाता है।इस व्यवस्था से कोविड वार्ड के शौचालय तथा फर्श की साफ सफाई, नाली जाम की समस्या, पानी, भोजन की व्यवस्था के साथ ही मरीजो के भर्ती होने से लेकर डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ की उपलब्धता तक मॉनिटरिंग किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा स्वयं भी समय- समय पर सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग सिस्टम का मुआयना कर अधिकारियो को जरूर निर्देश देते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.