कोल इंडिया में 7.5 करोड़ का सीएमपीएफ घोटाला, ठेका श्रमिकों का शोषण तथा खान सुरक्षा को लेकर बीएमएस का आंदोलन
भटगांव/सूरजपुर,,,अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ छत्तीसगढ़,बीएमएस भटगांव क्षेत्र में नियमित व ठेका कामगारों ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक भटगांव कार्यालय के सामने सीएमपीएफ,ठेका व खान सुरक्षा में हो रही अनिमियतता के निमित्त एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
सीएमपीएफ में 727.67 करोड़ रूपये के घोटाले, ठेका मजदूरों की समस्याएं, खान सुरक्षा व स्थानीय मुद्दों को प्रमुख बिषय के रूप में समाहित किया गया।धरना पश्चात कोयला सचिव,कोल इंडिया चेयरमैन,डीजीएमएस व आयुक्त सीएमपीएफ धसनबाद के नाम एक ज्ञापन महाप्रबंधक भटगांव क्षेत्र के माध्यम से सौंपा गया। इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय/क्षेत्रीय पदाधिकारी संजय सिंह, कंपनी सुरक्षा समिति सदस्य एसईसीएल,श्रीमती अर्चना लामा, सुरजन प्रजापति,
दिलीप मंडल, जगन्नाथ शर्मा, कमल सक्सेना, प्रताप सिंह मरावी , अविनाश प्रधान, संधारी राजवाड़े, सालिक राम, विनीत देवांगन, विनोद प्रसाद समेत 139 कार्यकर्ताओं/ठेका मजदूरों की उपस्थित रही।