कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री संग मंत्रियों की बड़ी बैठक… रात 9 बजे के बाद सभी दुकानें होगी बंद, बाहर घूमने की नहीं होगी छूट..
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना की खौफनाक रफ्तार को लेकर मुख्यमंत्री की बुलायी इमरजेंसी मीटिंग खत्म हो गयी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में आंशिक रूप से नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। रात 9 बजे के बाद प्रदेश की दुकानों को बंद कर दिया जायेगा। सभी दुकानें, स्ट्रीट वेंडर सहित तमाम गतिविधियां बंद कर दी जायेगी। मुख्यमंत्री की इस हाईप्रोफाइल मीटिंग के बाद सरकार के सीनियर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि रात 9 बजे के बाद तमाम दुकानें बंद होने के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति की आवाजाही पर रोक जायेगी।
मुख्यमंत्री की आज कोरोना पर समीक्षा बैठक करीब ढ़ाई घंटे तक चली। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। मुख्यमंत्री निवास में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा,नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु जी पिल्लई , मुख्यमंत्री के सचिव सिद्दार्थ कोमल सिंह परदेशी , आयुक्त स्वास्थ डॉ सी आर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि रायपुर, रायपुर शहर, दुर्ग, दुर्ग शहर, बेमेतरा, बिलासपुर जैसे शहरों में जो कोरोना फैल रहा है, उसे मुख्यमंत्री ने बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर तत्काल प्रभावी उपाय करने के निर्देश हैं। आज हुई समीक्षा बैठक में मंत्री भी थे, अधिकारी भी थे और व्यापारी प्रतिनिधियों को भी वर्चुअल जोड़ा गया था”
बैठक में कोरोना के मद्देनजर नयी भर्तियों को करने और जिन शहरों में कोरोना के हालात खराब हैं, वहां परिधि से परे जाकर बजट और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। रविंद्र चौबे ने कहा कि…नाईट कर्फ्यू को लेकर भी आज की बैठक में निर्देश दिये गये हैं..
“व्यापारी प्रतिनिधियों से भी आज की बैठक में चर्चा की गयी है, फैसला ये हुआ है कि रात 9 बजे के बाद तमाम दुकानें, स्ट्रीट वेंडर बंद हो जायेगा, होटल और रेस्टोरेंट में 10 बजे तक खाना पार्सल किया जा सकेगा, रात 9 बजे के बाद नो मैंस लैंड हो जायेगा, किसी को बाहर निकलने की ईजाजत नहीं होगी”