Indian Republic News

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने विभाग ने लिखा CGMSC को पत्र

0

- Advertisement -

बिलासपुर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के रूप में तीसरी लहर आने की आशंका है। देश में लगातार इस वैरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अपने चिकित्सा संसाधन को अपडेट करने में जुट गया है। इसी के तहत जिला अस्पताल में बनाए गए हेल्थ पोर्टेबल यूनिट को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सीजीएमएससी को पत्र लिखा है। जिला अस्पताल में हेल्थ पोर्टेबल की 10 यूनिट तैयार की गई है। हर यूनिट में 10 बेड की सुविधा है। ऐसे में जिला अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त रूप से 100 बेड की व्यवस्था हो चुकी है। लेकिन, अभी तक इस यूनिट को पावर लाइन और पानी लाइन से जोड़ा नहीं गया है। वहीं अब कोरोना के फैलने की आशंका भी ओमिक्रोन में रूप बढ़ गई है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए समय से पहले यूनिट को पूरी तरह से तैयार करना स्वास्थ्य विभाग चाहता है।

जबकि इसका निर्माण सीजीएमएससी ने किया है। ऐसे में सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन ने तत्काल सीजीएमएससी को पत्र लिखकर कहा है कि जल्द से जल्द हेल्थ पोर्टेबल यूनिट को तैयार किया जाए। समय पर तैयार नहीं होने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी सीजीएमएससी की ही रहेगी। मालूम हो कि जिला अस्पताल में कोविड अस्पताल के लिए 300 बेड की व्यवस्था हो चुकी है। जैसे ही कोरोना वायरस के मामले बढ़ेंगे, वैसे यहां पर कोविड मरीजों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया जाएगा। वहीं यूनिट के तैयार नहीं होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शासन स्तर पर दे दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.