Indian Republic News

कोयला उद्योग में वेतन समझौता NCWA- 11 हेतु चार केन्द्रीय श्रम संगठनों की चार्टड ऑफ डिमांड पर संयुकत बैठक संपन्न

0

- Advertisement -

डॉ प्रताप नारायण: आज किनांक 02.06.2021 को कोल इंडिया मे कार्यरत चार केन्द्रीय श्रम संगठन BMS, HMS, AITUC, CITU की JBCCI,-XI के चार्टर ऑफ डिमांड पर बैठक संपन्न हुयी। उक्तआशय की जानकारी हरिद्वार सिंह ,महासचिव, संयुक्त कोयला मजदूर संघ ,एसईसीएल, बिलासपुर द्वारा देते हुए बताया गया कि बैठक मे श्रम संघों की तरफ से सुरेंद्र कुमार पांडेय अखिल भारतीय मंत्री भारतीय मजदूर संघ सुधीर धुरडे महामंत्री अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, नाथू लाल पांडे अध्यक्ष कोल फेडरेशनएचएमएस, एस.के.पांडे .एचएमएस रमेन्द्र कुमार कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष एटक तथा डीडी रामानंदन .महासचिव कोल इंडिया सीटू इनके अलावा प्रत्येक संगठन से पांच पांच सहयोगी सदस्य उपस्थित थे।

चार्टड ऑफ डिमांड के मुख्य बिन्दू:
1.MGB….50% of wages.
2.Attendance Bonus…15% of basic wages.
3.Annual Rate of Increment…..6%
4.Service weightage Increment shall be continue.
5.U/G Allowances…25%
6.Charge Allowances..8 full attendance per month.
7.Coalfield allowances…10% of revised basic
8.Paramedical /Nursing allowance…5%of revised basic.
9.Washing allowance…..5% of basic.
10.Special allowance…10% of revised basic
11.Uniform sewing allowance…Rs.1000/- per year.
12.Transport Allowance..2wheeler..10%
Four wheeler…20%
13.Radiation allowance…5% of basic.
14.Uniform allowance for Nurses…21200/- per year.
15.HRA…Other than notified area it should be paid 10% of revised basic.
16.LLTC…75000/- And LTC..50000/-
17.LCS….200000/-.
18.Special Exgratia …50,00000/- and exgratia compensation…1,50,000/-


बैठक मे एटक़ की ओर से कामरेड रमेंद्र कुमार महासचिव आईएमडब्ल्यूएफ के अलावा कामरेड हरिद्वार सिंह एसईसीएल, जोसेफ डब्ल्यूसीएल, आरसी सिंह ecl एवं लखन लाल महतो सीसीएल ने मिनट्स कमेटी में एजेंडा बनाने में चारों श्रम संगठनों के साथ संयुक्त वार्ता किया ।
आज के बैठक मे चारो श्रम संगठनो ने सयुक्त चार्टड ऑफ डिमांड पर बनायी सहमती ।
चार्टड ऑफ डिमांड का मसौदा हुआ तैयार। अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.