IRN.24- (पप्पू मिश्रा)
सूरजपुर/भटगांव के एसईसीएल जरही निवासी एक छात्र राजस्थान के कोटा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,,
राजस्थान के कोटा जिले में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड केस रोकना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बन गया है। एक के बाद एक लगातार स्टूडेंट सुसाइड कर रहे हैं
दरअसल जरही डीएवी स्कूल का पूर्व होनहार छात्र शुभ कुमार चौधरी राजस्थान कोटा में रहकर जेईई की तैयारी बीते दो साल से कर रहा था,, जहां आज सुबह जेईई मेंस का रिजल्ट जारी हुआ,, ऐसे में आस पड़ोस के लोगो ने बताया कि एग्जाम में सेलेक्ट नही होने के कारण होस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया,, जहां परिजनो को जानकारी मिलने के बाद कोटा से शव को लाने रवाना हो गए,, ऐसे में मृतक छात्र डीएवी स्कूल का होनहार पूर्व छात्र था,, जिससे स्कूल के शिक्षक समेत पूरे इलाके के लोगो में शोक की लहर दौड़ गई,,