Indian Republic News

कॉल सेंटर में तैनात 14 टीचर को कोरोना:कवर्धा के आइसोलेशन सेंटर में ड्यूटी कर रहे शिक्षक पॉजिटिव मिले

0

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। फिर भी हालत चिंताजनक है। बावजूद इसके प्रशासनिक सिस्टम में संक्रमण लग गया है। कवर्धा में बनाए गए आइसोलेशन कॉल सेंटर में ड्यूटी कर रहे 14 टीचर पॉजिटिव मिले हैं। अब सेंटर बंद करने की मांग को लेकर हंगामा हो गया है। शिक्षक घर में रहकर ही ड्यूटी करना चाहते हैं। उनका यह भी कहना है कि उन्हें गलत लिस्ट दी गई है। उसमें कई मरीज ठीक हो चुके हैं, तो कुछ की मौत हो गई है।

दरअसल, शहर के यूथ क्लब में आइसोलेशन कॉल सेंटर बनाया गया है। यहां से होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके लिए सेंटर में 200 से अधिक टीचर की ड्यूटी लगाई गई है। यह टीचर तीन अलग-अलग शिफ्ट में काम कर रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम इनकी जांच करने के लिए पहुंची और 48 टीचरों के सैंपल लिए गए। इनमें से 14 टीचर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.