सूरजपुर/IRN.24… कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कृषि एवं संबद्ध विभाग पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले में वर्षा की स्थिति का जायजा लेते हुए मिट्टी परीक्षण, किसानों को खाद उर्वरक आपूर्ति, फसल बीमा योजना, अऋणी कृषकों की जानकारी, वनाधिकार पट्टा संबंधित जानकारी, पशु टीकाकरण, मत्स्य हैचरी की स्थिति, रेशम विभाग एवं उद्यानिकी विभाग की गतिविधि एवं उसके प्रगति की जानकारी के साथ अन्य जानकारियां भी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।बैठक में कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं, समितियों में खाद बीज की उपलब्धता भंडारण वितरण की समीक्षा की गई। खरीफ फसल के लिये सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक एवं बीज का भंडारण के लिये निर्देशित किया गया। इसके साथ ही कृषि विभाग की योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत ई-केवाईसी, आधार सीडिंग एवं लैण्ड सीडिंग को समय सीमा में पूर्ण करने एवं योजनांतर्गत सभी हितग्राहियों को इसका अधिकतम लाभ सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि इस योजना अंतर्गत सभी पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिये गये। कलेक्टर व्यास ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए छुटे हुए लोग आवेदन कर सकें इसके लिए इसका विस्तृत प्रचार प्रसार करने की बात कही गई। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों के प्रकरणों का निराकरण जल्द करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने उद्यानिकी विभाग से फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन, वृक्षारोपण, पोषणबाड़ी कार्यक्रम आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिए। पशुपालन विभाग से पशु टीकाकरण, मोबाईल वेटनरी यूनिट, पशु स्वास्थ्य एवं पशुधन विकास को लेकर जानकारी प्राप्त की। साथ ही उनके द्वारा जिले में रेशम विकास की संभावनाएं एवं उसके विकास को लेकर रेशम विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई।