Indian Republic News

कार्य में लापरवाही बरतने वाले सहायक विकास विस्तार अधिकारी निलंबित

0

- Advertisement -

सूरजपुर-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने आदेश जारी करते हुए श्री दीपक कुमार मिश्र सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर के द्वारा शासकीय कार्य दायित्वों के प्रति लगातार लापरवाही किये जाने अधीनस्थ कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किये जाने एवं बिना अर्जित अवकाश स्वीकृति कराये बगैर मुख्यालय से अनुपस्थित रहने से शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति प्रभावित होने के फलस्वरूप सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् श्री दीपक कुमार मिश्र, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, जनपद पंचायत सूरजपुर जिला सूरजपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री दीपक कुमार मिश्र, विकास विस्तार अधिकारी का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओडगी निर्धारित किया जाता है। श्री दीपक कुमार मिश्र, सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.