Indian Republic News

कारगिल विजय दिवस – अमर जवान श्रद्धांजली 2024

0

- Advertisement -

IRN.24…

सूरजपुर/भटगांव,, 25 जुलाई को भारत मे कारगिल विजय दिवस के शहीद हुए बहादुर और शेर भारतीय जवानों को देशवासी आने वाले 25वे कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। हर भारतीय गर्व से कारगिल विजय को याद कर रहे हैँ । भारतीय सेना और उसके जाबांज जवानों की बहादुरी को सलाम करने का दिन है। कारगिल विजय दिवस पर पूरा भारत कारगिल युद्ध के नायकों की बहादुरी और वीरता को श्रद्धांजली दे रहा है। पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध लगभग 6 दिनों से ज्यादा चला था और 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तानी सेना को परास्त कर विजय हासिल की थी। 26 जुलाई ही वह दिन था जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा कब्जाई गई चौकियों पर तिरंगा फहराया था।कारगिल विजय दिवस के मौके पर 527 भारतीय फौजियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा की हैं। कारगिल य भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य शौर्य और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान के हजारों सैनिकों को मार गिराया था कारगिल युद्ध की शुरुआत 3 मई 1999 को हुई थी और 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल पर विजय प्राप्त की थी. यह युद्ध प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपाई के आदेश पर भारतीय सैनिको ने कारगिल पर चढ़ाई कर पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी। कप्तान विक्रम बत्रा और अन्य 526 सैनिको को श्रद्धांजलि देने के लिए भटगांव मे 25 जुलाई 2024 को 1001 ज्योति प्रज्वलित करके भाव पूर्ण श्रद्धांजलि देने हेतु….. पूनम तिवारी,अनीता सिंह,सरिता सिंह, लालती ठाकुर ,ज्योत्सना सोनी, अरुणा देवी, परमिला पटेल, ललिता दुबे, दुर्गा सोनी, नीतू दुबे, आशा सोनी, दुर्गावती सोनी, श्वेता तिवारी, पूजा गुप्ता, अनामिका सोनी,कविता सिंह, खालेसवार पंडित, चंद्रकला सोनी,आशा भास्कर,अभिषेक गोल्डी मण्डल, टीटू अग्रवाल,दीपक सोनी,आशीष मिश्रा ,आशीष बचपेई ,जेडी सिंह, जितेंद्र सिंह,जितेंद्र तिवारी, विजय रजवाड़े, बीरेंद्र गुप्ता, मनोज सोनी, कारण सोनवानी, राहुल पाण्डे, राहुल सिंह, रामलल्लू शाहू, कृष्णा, चंदन जायसवाल, मनीष सिंह ,सुशील सिंह, अक्षय सिंह, सावन कुमार, रेवंत मिश्रा, आयुष तिवारी,राहुल मिश्रा, सुरेश गुप्ता, आयुष सिंह,सतीश सर , संजय उपाधाया , हेमंत सिंह, सावन, राहुल, छोटू सारंग अन्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.