सुरजपुर,मोहिबुल हसन. आज भैयाथान विकासखंड के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा ग्राम पंचायत राई में धरना प्रदर्शन किया गया ,जहां भाजयुमो उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के अगुवाई में मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस सरकार के द्वारा वादाखिलाफी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जहां पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के द्वारा कहा गया कि आज कांग्रेस सरकार शराब व रेत का खुलेआम अवैध कारोबार करते आ रहा है साथ में सूरजपुर कलेक्टर को भी श्री पैकरा ने कहा कि भूपेश बघेल ने सूरजपुर जिला में कलेक्टर को शराब व बालू बेचने के लिए बैठाया है आज कांग्रेस सरकार बेरोजगारों को व अपना प्रचार करने को सुरजपुर का मुखिया बना बैठाया है, तथा रोजगार देने का वादा किया था विधवा पेंशन बेरोजगारी भत्ता ,पुलिस वालों का भत्ता , शिक्षाकर्मी वालों का वेतन बढ़ाना, लेकिन कोई ऐसा काम नहीं,भुपेश सरकार के द्वारा कहा जाता है की काग्रेस सरकार ने 36 घोषणा पत्रों में से 25 घोषणा पत्रों को पूर्ण किया लेकिन हमें नहीं लगता कि कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्रों में से 25 घोषणा पत्रों को पूरा किया है।
लेकिन हम भाजपाइयों ने यह ठान लिया है कि कांग्रेस सरकार लोगो को गुमराह कर रहा हैं और भाजपा सरकार आगे अपना लडाई लडते रहेगी लोगो तक काग्रेस सरकार की बिफलता को जन-जन तक पहुंचायगी ,आज भुपेश सरकार ने रेत माफियाओं को खुला छुट दे के रखा है की खुले आम बेखौफ हो कर रेत निकालो और आने वाले समय मे हमे आपना काम करने के लिय बाहर से बालु मगानी पडेगी, लेकिन हमारे पास उतना पैसा नही रहेगा ,हमारे रमन सरकार मे इतनी क्रप्ट नही रही जितनी काग्रेस सरकार मे गुन्डा गर्दी हो रही है , इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लौकेश पैकरा, पूर्व जिलापंचायत सदश्य सत्यनारायण जायसवाल, भटगांव मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाडे, भुषण बघेल , तुलेश्वर राजवाडे, धर्मपाल पैकरा, संतलाल प्रजापति,लक्ष्मी पैकरा ,जय यादव,रमेश, विनय यादव,प्रिस जायसवाल, रवि, आशिष, युराज ,रविकांत, सुशांत, रमेश गुप्ता, झमेश्वर, टीकम,भोला ,सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजुद रहे जहां करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी को ज्ञापन शॉप धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया।