Indian Republic News

कांग्रेस ने दुनिया भर में देश की छबि को खराब करने की कोशिस की थी – रामविचार नेताम

0

- Advertisement -

भाजपा ने जिले में कांग्रेस के टूल किट प्रकरण को लेकर वर्चुवल प्रेस वार्ता की

पिछले कई दशकों से हम ऐसा देखते आ रहे हैं कि सत्ता में नहीं रहने पर कांग्रेसी ऐसी चीजें करने लगी है जिसे हम सीधे सीधे देशद्रोह कह सकते हैं।

बलरामपुर: बलरामपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के टूल किट प्रकरण को लेकर के वर्चुअल पत्रकार वार्ता की पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम भारत सिंह सिसोदिया जिला अध्यक्ष गोपाल मिश्रा एवं महामंत्री ओम प्रकाश जयसवाल ने संबोधित किया |
वर्चुअल प्रेस वार्ता का संचालन जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता मंटू एव आई•टी •सेल के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह सह संयोजक विशाल सोनी एव
युवा मोर्चा के महामंत्री गौतम सिंह ने किया |

प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस के एक गुप्त दस्तावेज अपने कार्यकर्ताओं और समर्थक बुद्धिजीवियों को भेजकर भारत को दुनिया भर से बदनाम करने एवं देश की छवि को खराब करने के लिए साजिश रची थी उस टूल किट का खुलासा कल परसों में हुआ है हाल के महीनों में सोशल मीडिया में जितना भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है उनमें से अधिकांश इसी गुप्त दस्तावेज का हिस्सा थे ऐसा साबित हुआ है।
पिछले कई दशकों से हम ऐसा देखते आ रहे हैं कि सत्ता में नहीं रहने पर कांग्रेसी ऐसी चीजें करने लगी है जिसे हम सीधे सीधे देशद्रोह कह सकते हैं।
हाल के मामले देखे तो चाहे बलवान और डोकलाम मामले में चीन समर्थक स्टैंड लेने की बात हो या फिर कांग्रेस के नेता द्वारा पाकिस्तान जाकर वहां मोदी को हराने के लिए सहायता मांगने की लगातार वह देश विरोधी हरकतें करते पाए गए हैं लेकिन कल कांग्रेस के जिस साजिश का खुलासा हुआ है उसकी निंदा जितने भी करे वह कम है

कांग्रेस पार्टी ने अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को इस प्रकार से निर्देश दिया था कि

1 कोरोना वायरस के नए म्युटेंट को इंडियन स्टैंड कहा जाए वायरस को मोदी वायरस कहा जाए ।
2 कोरोना वायरस से दिवंगत हो रहे लोगों के जलते शव का नाटक की प्रस्तुति करण किए जाएं

3 डेड बॉडी की फोटो ले और उसे विदेशी मीडिया को भेजा जाए

4 विदेशी मीडिया में भारत की छवि अधिकारी खराब कैसे की जाए इसके लिए कोशिश करना है

5 कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं को कहें कि वे कोरोना काल में अस्पतालों दवाइयों ऑक्सीजन इत्यादि पर कब्जा करें फिर लोगों को कांग्रेस से मदद मांगने के लिए कहें ।

6 ऐतिहासिक ने संसद निर्माण यानी सेंट्रल विस्टा मोदीमहल कर प्रचारित करना इसमें खासकर यह भी दर्ज है कि लगातार मोदी को पत्र लिखते रहें और बदनाम करते रहें इन दस्तावेजों में कहते हैं यह करोना कॉल हमारे लिए औसर है कि हम मोदी की छवि को बर्बाद कर सकते हैं साप्ताहिक पत्रिका में ऐसी स्टोरी प्रकाशित कराया जाए आदि-आदि

यह चौंकाने वाला है कि ऐसे समय में जब भारत कोविड से लड़ रहा है कांग्रेस पार्टी भारत से लड़ रही है संपूर्ण मीडिया में प्रसारित इस टूल किट के बारे में बताने पर अब कांग्रेसी बौखलाहट में भाजपा नेता पर शिकायत दर्ज करा रही है इस संबंध में ट्वीट करने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ शिकायत लिखी गई है हम यह कहना चाहते हैं कि कांग्रेसी जो भी करें हम सच कहना नहीं छोड़ सकते देश की छवि को इस तरह खराब करने और देश के दुश्मनों के हाथ में खेलने की कांग्रेसी साजिश का मुकाबला किया जा रहा है कांग्रेश को अगर करना ही है तो वह करें भाजपा का हर कार्यकर्ता कांग्रेस की हर प्रताड़ना झेलने के लिए तैयार हैं। भारत सिंह सिसोदिया ने भी कांग्रेस के टूलकिट को लेकर के कड़ी निंदा की है वही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मिश्रा ने भी कांग्रेस के टूलकिट को लेकर के कांग्रेस पर निशाना साधा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.