Indian Republic News

कांग्रेस नेता ने पुलिस अधिकारी को दी जमकर गालियां, वीडियो हो रहा वायरल

0

- Advertisement -

बालोद। ये वीडियो बालोद का बताया जा रहा है। जहां सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस नेता पुलिसकर्मियों को जमकर गालियां दे रहा है। धमका रहा है और डरा रहा है। इसमें अपने आपको प्रदेश कांग्रेस का सचिव बताने वाला एक कांग्रेसी नेता अपनी लकड़ी के पकड़े जाने पर अफसरों पर भड़क पड़ा। गालियों की ऐसी बौछारें कर दी, जिसे सुनकर अच्छे -अच्छे लोग भी शरमा जाए। नेता का वीडियो इन दिनों जिले में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले देवरी बंगला पिनकापार क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को रोका। पुलिस कर्मचारी आगे की जांच कर कुछ कार्रवाई कर पाते इससे पहले ही चार पहिया वाहन में अपने आप को प्रदेश कांग्रेस का पदाधिकारी बताते हुए एक नेता पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों पर जमकर गालियां बरसाना शुरू कर देता है। कांग्रेसी नेता ने वायरल वीडियो में तो यहां तक कह डाला कि सत्ता हमारी है, हमारी चलेगी, हम जो बोलेंगे वही होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.