सूरजपुर/भटगांव/IRN.24… नगर पंचायत भटगांव क्षेत्र में चोरी की घटना को रोकने ,नशेड़ियों और कबाड़ियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी भटगांव तथा तहसीलदार माध्यम से सौंप कर उचित करवा कार्यवाही की मांग की। भटगांव क्षेत्र के कॉलोनी वा ग्रामीण वार्ड मे तथा कोयला खदानों में आए दिन चोरी की हो रही वारदात से परेशान हो कर नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, पार्षद अभिषेक श्रीवास्तव, पूर्व एल्डरमैन व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अफरोज खान, कांग्रेस नेता मनोज साहू, संजीव सेठी ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता का कहना है कि बीते कुछ महीनो से नगर पंचायत भटगांव क्षेत्र मे नशेड़ियों तथा कबाड़ियों की गतिविधियां बढ़ गईं है। आए दिन लोगों के घरों में तथा वाहनों से चोरी की घटनाओं की शिकायत मिल रही है। पहले चोर तथा कबाड़ी खदानों में चोरी करते थे अब आम आदमी के घरों तथा दुकानों में चोरी कर रहे हैं जिससे कि पूरे क्षेत्र के निवासी त्रस्त हैं। पुलिसिंग समाप्त हो चुकी है। इसलिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के नाम ज्ञापन सौंप कर चोरी की वारदात पर रोक लगाने की मांग की गई है।