कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ जनदर्शन का आयोजन,कलेक्टर ने आवेदनों पर उचित निराकरण हेतु विभागों को दिए निर्देश
सूरजपुर-मोहिबुल हसन…. जिले में आम लोगों की मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने जनदर्शन में बैठकर एक-एक ग्रामीणों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याएं सुन उनसे आवेदन पत्र लिया। उन्होंने उनके आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया और उन्हे सार्थक निराकरण का भरोसा दिया। जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने अपनी-अपनी समस्या एवं मांग रखी जिसमें प्रमुख रुप से समर्सिबल व सोलर ऊर्जा प्लेट, वन अधिकार पट्टा, जमीन बंटवारा विवाद, मेडिकल स्टोर चलाने एवं संविदा सेवा में वृद्धि, मासिक वेतन व परिश्रमिक भुगतान किए जाने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।
इसे कलेक्टर ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया और आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। समर्सिबल व सोलर ऊर्जा प्लेट के लिए क्रेड़ा विभाग, वन अधिकार पट्टा के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जमीन बंटवारा विवाद के लिए राजस्व विभाग, मेडिकल स्टोर चलाने के चिकित्सा विभाग एवं संविदा सेवा में वृद्धि, मासिक वेतन व परिश्रमिक भुगतान किए जाने के संबंध में प्राप्त आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।