Indian Republic News

कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन सह जनसंवाद कक्ष में ग्रामीणों की समस्याएं

0

- Advertisement -

सूरजपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला कलेक्टोरेट में स्थित जनदर्शन सह जन संवाद कक्ष में विभिन्न शिकायतों एवं समस्याओं, मांगो को लेकर जनसंवाद कक्ष में पहुंचे ग्रामीणों जनो की आवेदनों में प्रेमनगर ब्लॉक के अभयपुर से गुड़गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाए सड़क निर्माण गुणवत्ताहीन कार्य के आवेदन का अवलोकन किया, आवेदक के द्वारा व्यक्तिगत लाभ के लिए सड़क निर्माण को गुणवत्ताहीन होने की बात कही थी इसे संज्ञान में लेते हुए विभागीय अधिकारी को निर्माण स्थल पहुंचकर वस्तु स्थिति की जांच करने के निर्देश दिए हैं। आज जन संवाद कक्ष में बिजली समस्या, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसान के खाते में पैसे नहीं आता, अतिक्रमण संबंधी, फौती नामांतरण, प्राकृतिक आपदा, प्राप्त आवेदन का अवलोकन किया। उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करने संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं। राजस्व के अंतर्गत आने वाले जमीन विवाद, पट्टा संबंधी, अधिपत्य की भूमि पर कब्जा, मजदूरी भुगतान, अतिक्रमण के आवेदन प्राप्त हुए का नियमानुसार कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.