Indian Republic News

कलेक्टर ने ली समय सीमा की समीक्षा बैठक

0

- Advertisement -

जनसंवाद में आये आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने दिए निर्देश

सूरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)….. कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की उपस्थिति में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित ब्लॉक एवं जिलास्तरीय जनसंवाद शिविर के दौरान प्राप्त मांगो एवं समस्याओ के आवेदनों के निराकरण किए जाने राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, लीड बैंक, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पंचायत विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, क्रेडा विभाग सहित अन्य विभागों के लंबित आवेदनों की जानकारी ली तथा शेष बचे प्रकरणो को विभागों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग के सातवें वेतन एवं एरियर के प्रकरण को समय में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में चल रहे धान खरीदी के कार्यों की जानकारी तथा धान खरीदी की व्यवस्था निरंतर अच्छा बनाए रखने के निर्देश दिए तथा हमाल व्यवस्था, नापतोल की व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए तथा किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम पोर्टल, जनसंवाद, जनदर्शन के आए सभी प्रकार के आवेदनों को निराकरण करने संबंधित विभाग को निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए झाड़ियों के सफाई करने, ब्रेकर निर्धारित स्थानों में लगाने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिटफंड मामले में लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उचित निराकरण करने के लिए कार्यशाला का आयोजन कर निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, डिप्टी कलेक्टर श्री वहीदूर्ररहमान एसडीएम श्री प्रकाश सिंह राजपूत, श्री रवि सिंह, दीपिका पैकरा एवं समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.