विद्यालयों में जाकर जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरणों को शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए
सूरजपुर-मोहिबुल हसन(लोलो)…. कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख, प्रभारी जनसंवाद, प्रभारी शिकायत शाखा के अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सीमांकन, नामान्तरण के प्रकरण को लक्ष्य निर्धारित कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अमला को अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जाकर जाति , निवास आय प्रमाण पत्र जिन छात्रों के नहीं बने हैं उस पर उचित कार्यवाही करते हैं सत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने राजस्व मामले से संबंधित लंबित है उस कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर प्रकरण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेख त्रुटि सुधार की स्थिति ,आरबीसी 6(4) की जानकारी ली तथा उन्होने राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आरबीसी 6(4) के जितने भी प्रकरण आते है उस पर तत्काल कार्यवाही कर हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि वितरण करने के निर्देश दिए।
उन्होने माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं पर समय से जवाब दावा प्रस्तुत करना एवं माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों का समय सीमा के भीतर पालन किये जाने की समीक्षा की। पी.एम.ओ, पी.जी. पोर्टल, जनचौपाल आदि से प्राप्त लंबित शिकायतों की समीक्षा की तथा विभिन्न विभाग के वेतन, स्वत्व एवं पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की एवं निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने वन अधिकार पत्र, लोक सेवा गारंटी के तहत लंबित प्रकरण को निराकरण करने कहा।