सूरजपुर-मोहिबुल हसन(लोलो)….. कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने पिछली बैठक से लेकर अब तक क्या प्रगति हुई उसकी जानकारी ली। उन्होंने 01 वर्ष से 02 वर्ष, 02 वर्ष से 05 वर्ष एवं 05 से अधिक के जितने भी नामान्तरण के प्रकरण है। उन्हें शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार बटवारा, सीमांकन के प्रकरण को भी निराकरण करने कहा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सभी को निर्देश दिया गया था कि प्रत्येक तहसीलदार अपने यहां दो ऐसे स्कूल को चुन कर पूर्णतः जाति निवास प्रमाण पत्र मुक्त कराया जाना है। उसकी प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जनसवंाद के माध्यम से प्राप्त आवेदनों मंे कई आवेदन सीमांकन, नामान्तरण, बटवारा, फौती के होंगे। ऐसे प्रकरण को लक्ष्य निर्धारित कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व मामले से संबंधित लंबित एवं प्रक्रियाधीन है उस कार्य को शीघ्र प्रकरण अनुसार निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नारंगी क्षेत्र, असर्वेक्षित क्षेत्र का सर्वेक्षण चांदा मुनारा स्थापित कर उसका जीपीएस लोकेशन अक्षांश देशांतर लेने का कार्य किया जाना है उसकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ज्ञात हो कि जिले में विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम करसी एवं सिलफिली में 62 हेक्टेयर तथा विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम उमापुर में 60 हेक्टेयर नारंगी क्षेत्र का सर्वेक्षण किया जाना है।
इस दौरान सुंयक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी, डिप्टी कलेक्टर वहीदूर्रहमान, उत्तम रजक उपस्थित रहे।
Next Post