Indian Republic News

कलेक्टर ने रामनगर एवं करंजी स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण वैक्सीनेशन शत प्रतिशत करने के निर्देश

0

- Advertisement -

सूरजपुर-मोहिबुल हसन…कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज रामनगर उप स्वास्थ्य केंद्र एवं करंजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सीय स्टाफ की जानकारी ली तथा मरीजों का उपचार सही समय में हो सभी को समय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए क्षेत्र के पात्र व्यक्ति जिनका पहला एवं दूसरा डोस नहीं लगा है उन्हें डोर टू डोर जाकर वैक्सीन लगाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीन का महा अभियान कार्यक्रम जिले में संचालित किया जा रहा है। जिन पात्र व्यक्तियों का वैक्सीन लगना शेष है मुनादी कर आवश्यक जानकारी देने के लिए कहा है जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। उन्होंने कोरोना के नियंत्रण एवं बचाव के लिए हमेशा सतर्क एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए। कोरोना के निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने कहा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने करंजी में बनाए जा रहे निर्माणाधीन कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया तथा शेष बचे कार्यों को समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.