Indian Republic News

कलेक्टर ने नरवा विकास एवं डबरी निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण,बारिश से पहले निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश

0

- Advertisement -

इंडियन रिपब्लिक / अम्बिकापुर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बुधवार को लखनपुर जनपद के ग्राम पंचायत पुटा में नरवा विकास तथा डबरी निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया । उन्होंने डबरी के इनलेट- आउट लेट सहित बारिश से पहले निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश अधिकारियो को दिए। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत पुटा के आश्रित ग्राम गोरिया पीपर के चेउरढोढ़ी नाले में नरवा विकास के अंतर्गत जल संचयन हेतु करीब 11 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित जल संचयन संरचना का निरीक्षण किया । उन्होंने संरचना विस्तार के लिए स्ट्रगल ट्रेंच तथा 30×40 मॉडल संरचना हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाले में कुछ दूरी पर जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित स्टॉप डेम का भी निरीक्षण किया ।

स्टॉप डेम को चलित डेम में परिवर्तित करने के लिए स्थानीय संसाधनों से सुधार करने कहा। उन्होंने डेम से पानी प्रवाहित होता रहे इसके लिए बोरी बंधान के तर्ज पर बांध बनाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने करीब 2.99 लाख रुपये की लागत से बन रहे डबरी का निरीक्षण किया। उन्होंने मज़दूरों की संख्या कम होने पर मजदूरो की संख्या बढ़ाने तथा डबरी में बरसात का पानी आने और निकलने के लिए इन लेट- आउट लेट की भी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामपंचयतो में निर्माणाधीन सभी डाबरियों को बरसात से पहले पूरा कराये ताकि किसानों को इसका फायदा मिल सके। इस दौरान उन्होंने मजदूरो से मजदूरी भुगतान तथा रोजगार के संबंध में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन, जनपद सीईओ अजय सिंह, पीओ श्री अभिषेक मिंज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.