Indian Republic News

कलेक्टर ने किया बुधियारो को सम्मानित

0

- Advertisement -

सूरजपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह आज प्राथमिक शाला कोलतापारा, कल्याणपुर में रसोईया का काम करने वाली श्रीमती बुधियारो को प्रशस्ति पत्र के साथ कंबल व स्वेटर देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने भ्रमण के दौरान रसोईयां के व्यवस्था देख प्रशंसा की थी। श्रीमती बुधियारो कोलतापारा, कल्याणपुर के प्राथमिक शाला में रसोईयां की काम करती है, जो बच्चों को भोजन बनाकर खाना खिलाती है। लकड़ी से खाना बनाने के कारण बच्चों को धुंआ, लकड़ी की परेशानी, बर्तन एवं दीवाल भी काला हो जाता था। जिसके कारण उन्होंने अपने घर से गैस चूल्हा सिलेंडर ले आई और उसी से खाना बनाती है जिससे रसोई भी साफ-सुथरा रहती है वहीं धुंआ से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। स्कूल में 35 बच्चे अध्ययनरत हैं। कलेक्टर ने श्रीमती बुधियारो के इस नेक कार्य के लिए बधाई दी। इस दौरान जिला मिशन समन्वयक श्री शशिकांत सिंह, सहायक परियोजना समन्वयक दिनेश द्विवेदी एवं संकुल स्त्रोत समन्वयक विनय जायसवाल उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.