Indian Republic News

कलेक्टर ने किया कला केंद्र का निरीक्षण किया

0

- Advertisement -

विभिन्न कलाकृतियों को संजो कर रखने आवश्यक दिशा निर्देश दिए

सूरजपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने आज छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला, पारंपरिक परंपरा, विभिन्न रीति रिवाज के विलुप्त हो रहे कलाकृतियों को संकलित कर रखने के लिए सूरजपुर में बनाए जा रहे कला केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विलुप्त हो रहे कलाकृतियों संकलित कर कला केंद्र में संजो कर रखने विशेष व्यवस्था बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा को बढ़ावा देने के लिए सूरजपुर नगर में बनाए जा रहे कला केंद्र में पारंपरिक रीति-रिवाजों को जीवित रखने के लिए युवाओं को संगीत के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कला केंद्र स्थापित किया जा रहा है जिसमें म्यूजिक, गीत रिकॉर्डिंग, क्लासेस तथा पेंटिंग कार्य भी सिखाया जाएगा जिसमें रोजगार के साथ विभिन्न कलाओं को सीखने का अवसर भी प्राप्त होगा। इस दौरान उन्होंने कला केंद्र में लाइटिंग व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया है।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री चंद्र बेस सिसोदिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री विश्वनाथ रेड्डी, तहसीलदार प्रतिक जायसवाल, एसडीओ मोहम्मद फरहान, एडीओ श्री कीर्ति खुसरो सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.