शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सूरजपुर-मोहिबुल हसन…… छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के नगरीय चुनाव तिथि घोषित होने के पश्चात सूरजपुर जिले के प्रेमनगर नगर पंचायत में 20 दिसंबर को नगरी चुनाव होना प्रस्तावित है। नगरी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। उसी के परिप्रेक्ष्य में आज कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने प्रेम नगर पहुंच कर चल रहे चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। जहां उन्होंने नामनिर्देशन कक्ष, सामग्री वितरण स्थल, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का निरीक्षण कर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, एसडीएम श्री रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री वहीदूर्ररहमान, श्री उत्तम रजक, एसडीओपी श्री प्रकाश सोनी सहित प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण स्थल , मतगणना स्थल, मतदान केंद्र , नामनिर्देशन कक्ष में पानी व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, बैठक व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों में बैरिकेट्स भी लगाने निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने चुनाव शांति पूर्ण संपन्न करने पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती करने, कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं एवं अन्य के लिए अंदर एवं बाहर होने के लिए अलग-अलग द्वार बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा सीसीटीवी लगाने कहा। कलेक्टर ने सभी मतदान केंद्र, कंट्रोल रूम, मतगणना स्थल, सामग्री वितरण स्थल का नाम स्पष्ट अक्षरों में लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म के लिए कंप्यूटर की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।