Indian Republic News

कमिश्नर ने सूरजपुर जिले के मतदाता पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण

0

- Advertisement -



नाम जोड़ने- घटाने में विशेष सावधानी बरतने एवं मुनादी कर व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश….

सूरजपुर-मोहिबुल हसन… सरगुजा कमिश्नर सुश्री जी किंडो ने गुरुवार को सूरजपुर जिले के अजबनगर, सिलफिली, पार्वतीपुर, जयनगर, बिश्रामपुर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अभिहित अधिकारी और बीएलओ को मतदाताओं के नाम जोड़ने और विलोपित करने में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदान केंद्र अंतर्गत वार्ड में मतादाता के मृत्य होने, विवाह होकर आने या अन्यत्र जाने वालों का स्वतः संज्ञान लेकर परिवार के सदस्यों को फार्म उपलब्ध कराने एव जमा कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुनादी कर व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने मतदान केंद्र अजबनगर, सिलफिली, पार्वतीपुर, जयनगर तथा विश्रामपुर में अभिहित अधिकारी और बीएलओ द्वारा किये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में अब तक प्राप्त आवेदनों की संख्या तथा पुनरीक्षण कार्य के प्रचार प्रसार की जानकारी ली। कमिश्नर ने कहा कि जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी हो रही है उनके नाम मतादाता सूची में जोड़ने के लिए जन्म तिथि के सत्यापन हेतु 10 वी की अंकसूची देखें। 14 और 21 नवम्बर को होने वाली विशेष शिविर के बारे में लोगो को बताएं और नाम जोड़ने या विलोपित करने प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कई लोगों को लेकर फार्म जमा कराने आता है तो उसे मना कर दें। मतादाता सूची में नाम जोड़ना, विलोपित करना या संशोधन करना व्यक्तिगत प्रकरण हैं। लेकिन लोगो को जागरूक करने या किसी मतदाता के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु वार्ड पार्षद, सरपंच, या पंचों से सतत संपर्क रखें। उन्होंने कहा कि मतादाता सूची के अंतिम प्रकाशन को भी मतदाता अवश्य अवलोकन करें और उसमें किसी प्रकार की त्रुटि हो तो बीएलओ को बताएं। वार्डाे में अपनी सक्रियता बढ़ाएं और पुनरीक्षण कार्य के बारे में मतदातों को बताएं।
ज्ञातव्य है कि मतादाता पुनरीक्षण कार्य अंतर्गत 1 नवम्बर 2021 को मतादाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन किया गया है जिसका दावा आपत्ति 30 नवम्बर तक आमंत्रित किया गया है। दावा आपत्ति का निराकरण 20 दिसम्बर 2021 तक तथा मतादाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वहीर्दरहमान, तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, श्रीमती माधुरी अचला, थाना प्रभारी श्री सुभाष कुजुर, थाना प्रभारी श्री शिव कुमार खुटे सहित प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.