Indian Republic News

ऑनलाइन सट्टा खिलाते 2 सटोरिए गिरफ्तार, कैश जब्त

0

- Advertisement -

बिलासपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगते दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि IPL क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल फोन और ऑनलाइन आईडी के माध्यम से सट्टा संचालित करते दो सटोरिए गिरफ्तार। 6 लाख की सट्टा-पट्टी सहित 30 हजार नगदी एवं 01 लैपटॉप 2 मोबाइल जब्त। ACCU एवं थाना सरकंडा टीम की संयुक्त कार्यवाही। पारुल माथुर द्वारा बिलासपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को IPL क्रिकेट मैच 2022 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वालों एवं कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना सरकंडा क्षेत्र में दो व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन एवं लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहा था। जिस पर श्री हरविन्दर सिंह प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर तथा परिवेश तिवारी प्रभारी को सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिस टीम द्वारा चेन्नई vs हैदराबाद के क्रिकेट मैच में फोन एवं लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालन करने वाले 2 सटोरिए को रंगेहाथ पकड़ा गया। जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर सटोरियों द्वारा अपने मोबाइल एवं लैपटॉप में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करना स्वीकार किया गया।

जिस पर सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल, नगदी ₹30 हजार एवं 6 लाख रुपये का सट्टा पट्टी का हिसाब जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी 1- वीरेंद्र साहू उर्फ विक्की पिताजी जीवराखन साहू उम्र 23 वर्ष निवासी बहतराई थाना सरकंडा बिलासपुर। 2- श्याम पिता बलराम राज उम्र 24 वर्ष साकिन नाग नागिन तलाब, अटल आवास थाना सरकंडा बिलासपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.