Indian Republic News

एससीईआरटी रायपुर के अधिकारी द्वारा बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह का किया गया मॉनिटरिंग

0

- Advertisement -

सूरजपुर-मोहिबुल हसन… क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह का मॉनिटरिंग राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के एन. वी. तालोकर द्वारा किया गया। आपने संस्था की मॉनिटरिंग में शौचालय की व्यवस्था व उपलब्धता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं उपयोग, कक्षा-कक्ष की साज-सज्जा व शैक्षिक गतिविधियां, स्कूल परिसर सहित खेलकूद मैदान की स्वच्छता, किचन गार्डन, केलाबाड़ी में उपलब्ध फलों व सब्जियों की जानकारी सहित मध्यान्ह भोजन की मीनू व उपलब्ध भोजन की गुणवत्ता व मात्रा का मॉनिटरिंग कर विद्यालयीन गतिविधियों को अन्य विद्यालयों हेतु अनुकरणीय बताया व कहा की संस्था में अध्यनरत बच्चे, उनके पालक व शिक्षकों का समन्वित प्रयास संस्था में देखते बनता है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों को बढ़ई, लोहार, नाई, दर्जी व मूर्ति बनाने की कला इत्यादि का प्रशिक्षण देकर उन्हें जीवन पथ पर आगे बढ़ने हेतु कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण दिलाने की जानकारी संस्था के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी द्वारा दी गई। इस दौरान जिला कार्यालय से जुगेश्वर, श्रीमती एम. टोप्पो, तिलेश्वरी राजवाड़े, रिजवान अंसारी व विद्यावती सिंह उपस्थित रहे। आज संस्था में दर्ज कुल 65 बच्चों में 58 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। श्री तालोकर द्वारा बच्चों की मध्यान्ह भोजन से पूर्व भोजन मंत्र की गतिविधि देखकर प्रसन्नता जाहिर की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.