एसईसीएल भटगांव क्षेत्र केआंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला सूरजपुर जिले का प्रथम अधिवेशन भटगांव स्थित कमुयिनीटी हॉल में
सूरजपुर /भटगांव IRN.24… एसईसीएल भटगांव क्षेत्र कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला सूरजपुर जिले का प्रथम अधिवेशन जिले के भटगांव स्थित कमुयिनीटी हॉल में संजय सिंह संगठन मंत्री भारतीय कोयला खादान मजदूर संघ छत्तीसगढ के मुख्य आतीध्य, हेमलता कंवर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ, शिवकुमार दुबे, विभाग प्रमुख जिला सूरजपुर ,अमर सिंह,सलीका राम अध्यक्ष /जिलामंत्री जिला सूरजपुर , राजेश राजवाड़े मंत्री भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ , चंदा राजवाड़े , प्रताप सिंह मरावी के वशिष्ठ आतिथ्य और कई जिलों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलामंत्रियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ| एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का प्रथम जिला स्तरीय स्मेलम आंगनबाड़ी संगठन प्रदेश स्तर जिला स्तर के पदाधिकारियों और सदस्यों के समक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के प्रथम जिला अधिवेशन में कई मुद्दों व मांगों को लेकर बहनों से चर्चा कर मार्गदर्शन किया गया | भारतीय मजदूर संघ के श्रेष्ठ पदाधिकारियों ने भी संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किए जाने पर अपना उद्धोधन दिया उसके बाद पदाधिकारियों की सहमति से जिला अध्यक्ष द्वारा मंच से पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया जहां नियुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया तथा प्रस्ताव पर विचार उपरांत सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं की सर्व सहमति से नवीन घोषणा किया गया जिसमे नवींन जिला अध्यक्ष श्याममती देवांगन , कार्यकारणी अध्यक्ष रुकसाना ,जिला महामंत्री शीला सोनवानी , जिला उपाध्यक्ष विनीता ओढ़गी, जिला मंत्री मधु विश्वकर्मा भैयाथान,जिला कोषाध्यक्ष नीलम सिंह प्रतापपुर , जिला मंत्री फुलेश्वरी राजवाड़े प्रतापपुर , जिला उपाध्यक्ष आधा गिरी , जिला मंत्री उपाध्यक्ष एकता श्रीवास्तव ओढ़गी, जिला उपाध्यक्ष पार्वती यादव वही जिला कार्यकारणी सदस्यों में सविता राजवाड़े , जानकी राजवाड़े उमा शर्मा,फूलमती राजवाड़े ,सरोज सिंह , लक्ष्मी पटेल , रजन्ती राजवाड़े टुलू मजूमदार वही मीडिया प्रभारी के रूप में रेखा दास साथ नवीन कार्यकारणी गठन के लिए प्रस्ताव के रूप सुमन भाती केराम और चंदा राजवाड़े रही ।एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के कमिटी हाल में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के प्रथम जिला अधिवेशन में प्रदेश और सूरजपुर जिला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की उपस्थिति लगभग 500 की संख्या में रही सभी नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के जिला कार्यकारणी को उपस्थित अतिथियों के द्वारा बधाई दिया गया ।