Indian Republic News

एनएचएम भर्ती में 36 अभ्यर्थियों के निकले फर्जी प्रमाण पत्र..अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

0

- Advertisement -


अनिल कुमार

सूरजपुर । सूरजपुर जिले में एनएचएम भर्ती प्रक्रिया हेतु चयन समिति का गठन किया गया था, जिसमें 36 फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पाया गया मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर 2021 को 78 पदों पर मौखिक साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन सहित जिला चिकित्सालय में बुलाया गया था। जिसमें पद क्रमांक क्रमशः 1,2,3,व 4 नर्सिंग ऑफिसर (एनएचएम), नर्सिंग ऑफिसर (ईसीयू), द्वितीय एएनएम (एनएएम), एएनएम (आरबीएसके) भर्ती पदों हेतु फर्जी प्रमाण पत्र संलग्न कर आवेदन किया गया था। जिसमे जिला चयन समिति द्वारा आशंका व विद्यार्थियों के आवेदन पर आपत्ति जताई गई थी। जिसमें कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के द्वारा जांच समिति का गठन किया गया, जिसमें फर्जी मितानिन व कार्य अनुभव प्रमाण पत्र का राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र छत्तीसगढ़ रायपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर छत्तीसगढ़ से सत्यापन कराया गया था। जो राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र के प्रतिवेदन के आधार पर मितानिन के 33 अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर के प्रतिवेदन में 3 कार्य अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। जिसमें फर्जी प्रमाण पत्र धारक अभ्यर्थियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई व छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल रायपुर से उनके नर्सिंग पंजीयन निरस्त करने के संबंध हेतु लेख किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.