IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
सूरजपुर – IRN.24…. कलेक्टर रोहित व्यास की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सदस्यों का समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु कार्यक्रम के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल द्वारा समस्त अधिकारियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। कलेक्टर ने उल्लास कार्यक्रम के घटकों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में पूरी कोशिश रहे कि सभी त्रुटि रहित कार्य कर असाक्षरों को इस कार्यक्रम से जोड़ सकें। आज के परिवेश को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का डिजिटल साक्षर होना आवश्यक है। इसके साथ ही जीवन कौशल, चुनावी साक्षरता, बुनियादी साक्षरता, सतत शिक्षा, कानूनी साक्षरता इत्यादि भी जरूरी है। पूरा प्रयास रहे कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति को पूर्ण रूप से साक्षर कर सकें। मार्च 2025 तक 35000 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य जिले को प्राप्त हुआ है। नई शिक्षा नीति 2020 के एक घटक के रूप में उल्लास कार्यक्रम को आरम्भ किया गया है, जिसके तहत् सर्वप्रथम डाटा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सर्वे-डाटा एंट्री का कार्य पूर्ण होने उपरांत राज्य कार्यालय के दिशा निर्देश में स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण तथा कक्षा संचालन प्रारंभ किया जायेगा।