Indian Republic News

विलुप्ति के कगार पर जलाशय, क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीणों को दिलाया जीर्णोद्धार का भरोसा।

0

- Advertisement -

विनोद गुप्ता, सूरजपुर (उतरदा):- पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत उतरदा के बनमूढा जलाशय टूटने की कगार पर आ गई है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से हरदी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी अभय सिंह बैस ने क्षेत्र की जानकारी लेकर बनमूढा तालाब पहुंचे वही क्षेत्रीय कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने मौका स्थान में जाकर जायजा लिए और किसानों को सांत्वना दिए की तत्काल इसकी व्यवस्था करें जो जलाशय टूटने की कगार में है।

उन्हें तत्काल मिट्टी भरपाई कर किसानों की फसल नुकसान होने से बचाया जाए गा जोकि जलाशय की एक तरफ से मोटर पंप लगाकर पानी की निकासी दूसरी तरफ लगाने की तैयारी में लगे हुए हैं देखना होगा कि जल संसाधन विभाग के द्वारा एवं ग्राम पंचायत के द्वारा किस तरह से जलाशय को बचा पाती है क्योंकि बनमूढा जलाशय की पार फूट गई तो क्षेत्र में जल मग्न हो जाएगी चौकी प्रभारी अभय सिंह बैस ने भी किसानों एवं लोगों को भी जानकारी दी है कि जलाशय फूटने की कगार में है जिसे देखते हुए कोई भी व्यक्ति जलाशय के नजदीक में ना आए एवं सुरक्षित बनाते हुए दूर स्थान में रहे। जिले के विधायक को चाही इस पर जल्द से जल्द सुधार कार्य कराया जाए ताकि आम जनता को दिक्कत ना हो और जान माल की हानि भी ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.