Indian Republic News

ई श्रमकार्ड का सर्वर प्रॉब्लम से vle के छुटे पशीने

0

- Advertisement -

न्यूज डेस्क: ई श्रम कार्ड के जरिये सरकार का लगभग 38 करोड़ असंगठित मजदूरों का डेता बेस तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है इसमे मजदूरों को मुख्य लाभ आने वाले समय मे सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी जो भी फायदा होगी वह मिलेगी ।इसमे रजिट्रेशन करने के बाद प्रत्येक मजदूरों को एक कार्ड बना कर दिया जायेगा ।जो कि हर ग्राम पंचायत में csc vle रजिट्रेशन कर के दे रहे किंतु इसका सर्वर इतना खराब रहता है दिन भर में मुश्किल से 5 से 10 कार्ड ही बन पाता है ।vle भाइयों का कहना है कि हमे पर कार्ड में 10 से 15 रुपये कमिसन मिलता है और सर्वर इतना गन्दा होता ही कि दिन भर लगे रहने पर भी मुश्किल से 8 से 10 कार्ड बन पाता है ,इससे हम लोगों का दैनिक मजदूरी भी नई निकल पाता है इसके चक्कर मे अपने सेंटर में औऱ भी सर्विस से इनकम प्राप्त होता है उससे भी वंचित हो जाते है।csc vle का कहना है इस प्रकार का घटिया सर्वर देकर हम सब का केवल शोषण ही होता आ रहा है,क्योंकि दिन भर में मजदूरी दर का भी काम नही मिल पाता है, साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए आये मजदूरों का चार बात सुनना पड़ता है कि जब सर्वर ही नई चलता है तो बुलाया कियूं।


आयुष्मान कार्ड पेमेंट अधर में:-कई माह पूर्व ने csc vle के द्वारा हर ग्राम पंचायत में कैम्प लगा कर आयुष्मान कार्ड बनाया गया था किंतु उसका नही पयमेंट आया है न ही कार्ड ,जब पयमेंट कि बात DM साहब से बोलते है तो उनका कहना है कार्ड डिस्टिब्यूट के बाद ही पयमेंट आएगा ,किन्तु कार्ड आय तब न डिस्टिब्यूट करेंगे csc vle ,इसके चक्कर कई माह किये कार्यों का पयमेंट आज तक नही मिल पाने से आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.