– पूर्व में संचालित ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल अपरिहार्य कारण से हुआ बंद
सूरजपुर/IRN.24… अपरिहार्य कारणो से पूर्व में संचालित ई-डिस्ट्रिक्ट का पोर्टल बंद हो गया है। जिसकी जगह पर ई-डिस्ट्रिक्ट का न्यू पोर्टल 2.0 जिसका लिंक https://cgedistrict.cgstate.gov.in/home?lang=hi लांच हुआ है। सूरजपुर ईडीएम सुमित सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में प्राप्त ऐसे आवेदन जो अनुमोदित नहीं हुए थे, उनको पुनः नए पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा और भविष्य में भी इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन स्वीकृत किए जाएँगे। यह नया पोर्टल आम नागरिकों को पहले से अधिक सुविधाजनक और तेज सेवाएं प्रदान करेगा। पोर्टल के माध्यम से आय,जाति, निवास प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र, दुकान स्थापना पंजीयन, भवन निर्माण अनुज्ञा, गुमास्ता पंजीयन, नल कनेक्शन, और पेंशन योजना जैसी सुविधाएंउपलब्ध कराई जाएंगी।