Indian Republic News

इस जिले की पुलिस कप्तान बालिकाओं तथा महिलाओं के खिलाफ अपराध के प्रति बेहद तल्ख नाबालिक का अपहरण कर अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

0

- Advertisement -

सूरजपुर। (डॉ प्रताप नारायण सिंह) दिनांक 09.01.21 को भटगांव थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री 6 जनवरी 21 को घर से बिना बनाए कहीं चली गई है किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है, रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।
थाना भटगांव की पुलिस के द्वारा प्रकरण की विवेचना लगातार की जा रही थी इसी मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने शनिवार को थाना लखनपुर के ग्राम गुमगरा से अपहृत बालिका को दस्तयाब करते हुए आरोपी पप्पू राम राजवाड़े उर्फ भोले उर्फ भोला उम्र 22 वर्ष निवासी अधिना को पकड़ा। पीड़िता से पूछताछ के बाद प्रकरण में पृथक से धारा 366, 376(2)(एन), 376(3) भादवि व पोक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़ी जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.